Himachal News || चंबा पांगी व लाहुल घाटी में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, किलाड़ में तीन इंच ताजा हिमपात

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || पत्रिका डेस्क धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प​श्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है।जिनमें भरमौर के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। उधर चंबा के पांगी मुख्यालय किलाड़ में करीब तीन इंच बर्फबारी हुई है। इससे पांगी घाटी के लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। जहां पहले से ही पांगी घाटी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं अब इस बर्फबारी ने और दिक्कतें बढ़ाकर रख दी हुई है। पांगी  के मुख्यालय किलाड़ में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। खबर लिखे जाने तक पांगी किलाड़ में तीन इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी थी। पांगी में मौजूदा समय में अधिकतम पंचायतों में बिजली ठप पड़ी हुई है।  

Patrika news himachal (1)
पांगी किलाड़ के परमस गांव में हुई ताजा बर्फबारी के बाद की तस्वीर (फोटा By सुरजीत )

 

शुक्रवार को दोपहर बाद लाहुल घाटी के उदयपुर और पट्टन घाटी में भारी बर्फबारी होने से कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई है। उदयपुर में अभी तक लगभग चार इंच ताजा हिमपात हुआ है, जबकि केलांग, जिला मुख्यालय, पर एक इंच बर्फ गिरी है।

Patrika news himachal (1)
Photo Source Surjeet Pangi

बर्फबारी के बावजूद मनाली से लाहुल की ओर वाहन चलते रहे। लेकिन हिमखंड गिरने का खतरा अभी भी है। घाटी के पट्टन क्षेत्र में अधिक बर्फबारी हो रही है, उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा। इसलिए लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए। विद्युत और जल विभाग से कहा गया है कि वे पानी बिजली को सुरक्षित रखें। उधर, मनाली में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे कारोबारी खुश हैं।

विज्ञापन