Himachal News || चंबा में कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म, घने जंगल में आरोपी ने घटना केा दिया अंजाम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया हुआ है। मामला जिले के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी का है। जहां पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। इस संबंध में पीडिता ने आरोपी के ​खिलाफ पुलिस में ​शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के ​खिलाफ मामला दर्जकर आागमी कर्रवाही शुरू कर दी है।

पुलिस में दी गई ​शिकायत के मुताबिक पीडिता ने बताया कि वह रोजाना की तरह एक जंगल के रास्ते से कॉलेज जाती है। इस बता का फायदा उठाते हुए आरोपी ने सुबह युवती को फोन किया और जंगल के बीच रूकने और उसका इंतजार करने का कहा। युवक सुबह जब कॉलेज को निकली तो आरोपी द्वारा बोले एक स्थान पर रूक गई। कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंचा और युवती को  जबरन जंगल में ले गया। वहां युवक ने उसके साथ मारपीट की और जबरन दुष्कर्म किया। इसके अलावा उसने उसे किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद पीड़िता वन विभाग की चैक पोस्ट पर पहुंची, जंहा पर उसने गश्त कर रही पुलिस चौकी सलूणी के मुख्य आरक्षी हरनाम सिंह को आपबीती बताई। इसके अलावा मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई। पीड़िता के अनुसार आरोपी इससे पहले भी यह युवक उसके साथ कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। पुलिस आरक्षी हरनाम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज किया है।

पीड़िता को मेडिकल के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेजा गया है। एसडीपीओ सलूणी राजन शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर लक्की निवासी गांव घुड़ेई पंचायत किहार के विरुद्ध आईपीसी 376, और 506 के तहत मामल दर्ज कर किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।

विज्ञापन