Himachal News: चंबा में 18000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट इंचार्ज, विजिलैंस टीम को मिली सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा:  हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हैंडलूम और हैंड क्राफ्ट कॉर्पोरेशन के इंचार्ज को विजिलेंस टीम (Vigilance team) ने रंगे हाथ (caught red-handed) रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार की है। जब टीम को गुप्त सूचना मिली कि यह अधिकारी ट्रेनिंग (training) के नाम पर एक व्यक्ति से 18 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। 

शुक्रवार को टीम ने शहर के निकट स्थित रवि व्यू कैफे (Ravi View Cafe) में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। यहां पर कैफे (cafe) के अंदर आरोपी अपने प्राप्त करने वाले पैसों की रकम ले रहा था। इस कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस (DSP Vigilance) अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जांच (investigation) चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विजिलेंस टीम की कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज कर दिया है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 

विज्ञापन