Himachal Chamba News: चंबा में JSW के कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मशीन की चेन टूटने से पेश आया हादसा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Chamba News: चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जेएसडब्लयू की एडिट चा र में कंकरीट मशीन की चेन टूटने से कामगार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रशपाल पुत्र दारा सिंह निवासी गांव गैहरी मंडी जिला अमृतसर के रूप में हुई है। जोकि बुधवार को गरोला से आगे परियोजना की एडिट-चार के निर्माण कार्य में लगा हुआ था।

सुरंग में कंकरीट कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीन की बंधी हुई लोहे की चेन अचानक टूट कर उसके सिर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में कंपनी की एंबूलेंस के जरिए उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।

Himachal Chamba News
Himachal Chamba News

विज्ञापन