Chamba News: नशे में धुत होकर परि​धि गृह चंबा में हुड़दंग मचाने वाले व्यक्ति को काटनी पड़ी हवालात में रात 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के शहर के साथ लगते परि​धि गृह में शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले व्य​क्ति को हवालात में रात काटनी पड़ी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार रात को चंबा परि​धि गृह में प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ठहरे हुए थे। उसी दौरान एक व्य​क्ति नशे में धुत होकर परि​धि गृह पहुंचा वहां पर हुडदंग मचाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुडदंग मचाने वाले व्य​क्ति को गिरफ्तार किया हुआ था। और सदर थाना चंबा में हवालात में बंद किया हुआ था।

थाना प्रभारी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में उसे हवालात में बंद किया। परिधि गृह में मुख्य सचिव भी ठहरे थे। इसके चलते पुलिस उसे वहां से पकड़ कर ले गई। शनिवार रात को उसे हवालात में बंद रखा।

रविवार को भी नशेड़ी व्यक्ति की जमानत नहीं हुई। अब उसे पुलिस सोमवार को नागरिक उपमंडल अधिकारी के पास पेश कर सकती है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में रात के समय शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

विज्ञापन