Chamba Pangi News || पांगी में विदेशी पर्यटकों को परोसा जा रही गुच्छी की कड़ी व फूलड की रोटी
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: पांगी घाटी की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए इन दोनों देश समेत विदेशी पर्यटक पांगी घाटी पहुंच रहे हैं। पांगी घाटी के लोगों द्वारा विदेशी पर्यटकों का स्वागत पंगवाली पकवान से किया जा रहा है। मौजूदा समय पांगी घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सुराल व हुड़ान भटौरी व धार्मिक स्थल मिंधल तक 42 के करीब होमस्टे धारकों को परमिट मिल चुका है।
होम स्टेट धारकों द्वारा विदेशी पर्यटकों का स्वागत पंगवाली पकवान से किया जा रहा है। बीते दिनों वाया कुल्लू मनाली होकर पांगी के फिंडरू गांव पहुंचे विदेशी पर्यटक जब एक होमस्टे में रुके तो होमस्टे मालिक द्वारा उन्हें पंगवाली पकवान पारोसे गए। सबसे पहले पर्यटकों को हर्बल चाय दी गई उसके बाद गुच्छी की कड़ी, फूलन की रोटी, चुकरी की रोटी, सत्तू, दही व मक्खन जैसे आहार पर्यटकों को पारोसे गए। वही आपकी जानकारी के लिए बता देंगे मौजूदा समय में घाटी में पांच होमस्टे ऐसे हैं जिन्हें मॉडल होमस्टे का दर्जा मिला हुआ है।
सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांगी घाटी के पर्यटक स्थलों को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से वर्ल्ड मैप पर प्रमोट किया जा रहा है। इसके अलावा घाटी के विभिन्न स्थानों पर संस्था की ओर से साइन बोर्ड स्थापित किया जा रहे हैं जिसके माध्यम से घाटी में आने वाले पर्यटकों को खूबसूरत पहाड़ों व पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
इसके आलावा जल्द घाटी के सभी होमस्टे धारकों को विदेशी प्रेरकों को गाइड करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें सभी को विदेशी भाषा , ट्रैकिंग व पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। संस्था की ओर से जल्द घाटी के सुराल व हिलूटवान भटौरी में टेलीस्कोप स्थापित किया जाएंगे जिसके माध्यम से पर्यटक घाटी के खूबसूरत पहाड़ों वह वन्य जीवों को नजदीकी से निहार सकते हैं।
विज्ञापन