Chamba News || चंबा में करंट की चपेट में आने से बिजली बोर्ड के लाईनमैन की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News || चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के बनीखेत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है।जहां पर करंट की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार सुबह का है। जब बिजली बोर्ड का एक कर्मचारी खंबे पर चढ़कर लाईन ठीक कर रहा था तो उसी दौरान करंट की चपेट में आने से निचे गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को स्थानयीये अस्पताल पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 54 वर्षीय रमेश कुमार के रूप् में हुई है। जो कि लाइनमैन के पद पर बनीखेत में तैनात था। सुबह के समय जब बनीखेत वाल्मीकि मंदिर के समीप खंभे पर एलटी लाइन को सुचारू करने के लिए खंबे पर चढ़ा तो काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कर्मचारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
विज्ञापन