Himachal News || शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया पांगी के कुलाल स्कूल के बच्चों से वर्चुअल संवाद
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || चंबा: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के प्राथमिक विद्यालय कुलाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व शिक्षा संवाद में हिस्सा लिया। इस दौरान कुलाल गांव की वार्ड पंच हंसी देवी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वर्चुअल माध्यम से माननीय शिक्षा मंत्री ने बच्चों के साथ संवाद किया और बच्चों की नए शौक्षिक वर्ष और वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और और भविष्य में हर संभव सहायता को कहां उसके उपरान्त ही वर्चुअल माध्यम से राज्य समन्वयक समग्र शिक्षा डॉक्टर मंजुला शर्मा डॉक्टर धर्म सिंह प्रधान वैज्ञानिक सी एस आई आर एच आई बी टी पालमपुर और डॉक्टर कविता बिजलवान जिला मीडिया कॉर्डिनेटर चम्बा तथा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कर्म चंद ठाकुर जी ने संवाद किया। बच्चों अध्यापकों तथा समस्त समुदाय को इस आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
पांगी एक अति दुर्गम क्षेत्र है लेकिन विधालय के अध्यापक सुरेंद्र शर्मा व समुदाय के प्रयासों से आज विधालय पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाए हुए है और साथ समुदाय सहभागिता को सराहा कि जिस तरह से हमे समुदाय सहभागिता देखने को मिलती है तो पता चलता है कि समस्त समुदाय विद्यालय को हर संभव मदद करता है और बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ता है और कही बार हमें भी बच्चों के स्तर को वर्चुअल माध्यम से जानने का अवसर मिला और साथ ही डॉक्टर धर्म सिंह ने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने पर बल दिया की मुझे गर्व होता कि यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहेऔर साथ ही समुदाय के साथ संवाद किया और मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया जिसमे प्रथम कक्षा में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
दूसरी में निवेदिता शर्मा तीसरी में तुषार सिंह चौथी में अर्चना कुमारी तथा पंचमी में हितेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वच्छता का पुरस्कर क्रिश को मिला साथ ही अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने युवक मंडल कुलाल और स्कूल प्रबंधन समिति समुदाय तथा वर्चुअल माध्यम से जुडे विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि एक दुर्गम क्षेत्र के विधालय को आपने मार्गदर्शन,प्रेरणादायक विचारों से अनुग्रहित करने का सुअवसर प्रदान किया और भविष्य के लिए समय समय पर हमेशा ममार्गदर्शन करने का अनुग्रह किया दौरान विधालय प्रभारी लोचू राम अध्यक्ष श्री मति मनीषा वार्ड पंच कोल सिंह अभिभावक बेबी मंगल शांता देवी सिंह बीन देई मौजूद रहे ।
विज्ञापन