Mindhal Yatra 2025: पांगी: चंबा (Chamba) जिले की पवित्र मिंधल यात्रा (Mindhal Yatra) इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और शांतिपूर्ण समापन हुआ। एक माह तक चलने वाली इस छड़ी यात्रा में करीब 30 से 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता मिंधल के दरबार में श्रद्धा पूर्वक माथा टेका। हालांकि, इस बार यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन तीन दिन पहले जब उधमपुर (Udhampur) से आया एक श्रद्धालु चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) के पास पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वह नीचे जा गिरा। गिरने से उसके सिर में गहरी चोट (Head Injury) आ गई और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम (Medical Team) ने घायल की जान बचा ली।
सर्जन डॉक्टर विशाल शर्मा (Dr. Vishal Sharma) स्वंय उस दौरान मिंधल यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की और से बनाई गई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने एंबुलेंस में जाकर खुद घायल का मौके पर उपचार किया। डॉक्टर विशाल शर्मा ने घायल के सिर में आठ टांके (Stitches) लगाए और तत्काल उसे किलाड़ अस्पताल के लिए रवाना किया। इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे घटनाओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। डॉक्टर विशाल शर्मा की टीम ने हर मोर्चे पर मोर्चा संभाले रखा और यही वजह रही कि यात्रा में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। घायल श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार के बाद हेल्थ टीम ने जम्मू (Jammu) के उधमपुर अस्पताल (Udhampur Hospital) रेफर कर दिया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि वह अब खतरे से बाहर है और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएगा। इस घटना ने मिंधल यात्रा की मेडिकल व्यवस्था की सराहना को और मजबूत किया है।