बड़ी उपलब्धि: चंबा की बेटी विद्या ठाकुर ने हासिल किया 186वां रैंक, दिल्ली AIIMS में बनीं नर्सिंग अफसर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बड़ी उपलब्धि: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर की नर्सिंग परीक्षा में 186वां रैंक हासिल कर AIIMS  दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर बनी हुई है। जिला चंबा की रहने वाली विद्या ठाकुर ने 186वां रैंक हासिल कर चंबा का नाम रोशन किया हुआ है। वही आपको बता दें कि विद्या ठाकुर इससे पहले भी नर्सिंग की परीक्षा पास कर झारखंड एम्स में बतोर नर्सिंग ऑफिसर कार्य कर रही थी। वहीं कुछ समय पहले हुई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में विद्या ठाकुर ने 186वां रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया हुआ है

बड़ी उपलब्धि: चंबा की बेटी विद्या ठाकुर ने हासिल किया 186वां रैंक, दिल्ली AIIMS में बनीं नर्सिंग अफसर
बड़ी उपलब्धि: चंबा की बेटी विद्या ठाकुर ने हासिल किया 186वां रैंक, दिल्ली AIIMS में बनीं नर्सिंग अफसर

विद्या ठाकुर का चायन अब दिल्ली एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्या ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह  के टिकरीगढ़ पंचायत की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से पूरी की हुई है इसके बाद नर्सिंग की पढ़ाई कर उन्होंने अपने भविष्य में आगे बढ़ने का प्रयास किया और प्रयास में ही उन्हें बड़ी सफलता मिली हुई है Chamba News in Hindi

कुछ महीने पहले उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर ली थी अब उसके बाद उनका चायन झारखंड एम्स में हुआ था उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता हुआ गुरु जनों को दिया हुआ है उनका कहना है कि दिल्ली के एम्स में सेवाएं देकर उन्होंने चुराह समेत चंबा का नाम रोशन किया हुआ है

विज्ञापन