Mukhyamantri Nishulk Nidan Yojana: चंबा के 40 स्वास्थ्य केंद्रों में क्रियांवित की जा रही है मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना
न्यूज हाइलाइट्स
Mukhyamantri Nishulk Nidan Yojana: चंबा : मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के तहत जिला चंबा के 40 स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा करसना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में मई 2022 से आरंभ की गई इस सुविधा के तहत नवंबर 2024 तक विभिन्न रोगों से ग्रस्त 1 लाख 24 हजार 482 रोगियों के 6 लाख 64 हजार 743 टेस्ट निशुल्क किए गए हैं जिस पर सरकार द्वारा 3 करोड 21 लाख 31 हजार 748 रुपए खर्च किए गए हैं। योजना के तहत हार्ट, किडनी तथा लिवर सहित अनेक गंभीर रोगों से संबंधित 133 प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं यही नहीं सरकार द्वारा करसना लैब के माध्यम से रोगियों को निःशुल्क एक्स-रे सुविधा भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में 133 प्रकार के टैस्ट तथा 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 63 प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित 133 निशुल्क टेस्टों के अतिरिक्त अन्य टेस्ट भी सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर किए जा रहे हैं जो कि मार्केट में निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए किए जा रहे टेस्ट दरों की तुलना में काफी सस्ते हैं।
Mukhyamantri Nishulk Nidan Yojana की सुविधा जिला चंबा में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व क्षेत्रीय अस्पताल चंबा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, जडेरा, पुखरी, कोहलड़ी, चनेड, मसरुंड, शक्ति देहरा, दरढा, मैहला, छतराड़ी, लेच, मोतला, सिंहुता, टिकरी, मनहूता, सदल, हुनेरा, ककीरा, बगधार, मेल, चुहान, बनीखेत, डियूर, तुंगला,बग्गी (समाह) भुनाड़, वांगल, सुंडला, बरांगल, गरोला, मांधा, नकरोड़, कलहेल, जसौरगढ़, बघईगढ़, झझकोटि, बोंदेरी, कोहल तथा देहगढ़ में निशुल्क प्रदान की जा रही है।
Mukhyamantri Nishulk Nidan Yojana के तहत निशुल्क टेस्ट करवाने संबंधी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर बिपन ठाकुर ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व क्षेत्रीय अस्पताल चंबा तथा जिला के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले रोगियों की जिस ओपीडी पर्ची पर चिकित्सकों द्वारा टेस्ट लिखे जाते हैं इसी पर्ची को रोगी द्वारा अस्पताल परिसर स्थित करसना डायग्नोस्टिक लैब में जांच के लिए प्रस्तुत किया जाता है जिसकी एक प्रतिलिपि करसना डायग्नोस्टिक लैव द्वारा अपने रिकॉर्ड में रखी जाती है। इसके पश्चात उस व्यक्ति के डॉक्टर द्वारा लिखे गए से टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं तथा इस का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है।
Mukhyamantri Nishulk Nidan Yojana, के लाभार्थियों में शरीफ मोहम्मद निवासी गांव घंडयासर के अतिरिक्त जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों के अन्य लाभार्थियों में भूपेंद्र कुमार, भारती, प्रेम सागर, भुखरो देवी, अक्षय कुमार, धनी देवी,रजनीश वाला, तेज सिंह, कुलवंत, अभिनव तथा साहिल राणा इत्यादि कई लोगों ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए अपने सकारात्मक अनुभव सांझा किये। इन सभी लाभार्थियों ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के तहत करसना डायग्नोस्टिक के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा लिखे गए टेस्ट निशुल्क हो रहे हैं तब से उन्हें अस्पताल में जांच के उपरांत टेस्ट करवाने के लिए बाहर निजी लैवो में नहीं जाना पड़ता है जिससे उनके समय व धन की बचत हो रही है।
विज्ञापन