Van Mitra Bharti || चंबा में इस दिन होगा वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट, सुबह 10 बजे पहुंच जाए

 
Chamba Van Mitra Bharti News || वन मंडल अधिकारी, वन्य जीव प्रभाग चम्बा डॉ कुलदीप सिंह  जम्बाल ने बताया कि वन्यप्राणी मण्डल चम्बा के अन्तर्गत जिन अभ्यार्थियों (सिवाये वन्यप्राणी वन परिक्षेत्र सेचू पांगी) ने वन मित्र के लिये आवेदन किया है, उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) 29 जनवरी, को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कियाणी में प्रातः 10 बजे होगा।
 
अतः समस्त सम्बन्धित अभ्यर्थी, (सिवाये वन्यप्राणी वन परिक्षेत्र सेचू पांगी) जिन्होने वन मित्र हेतू आवेदन किया है,  समय रहते निर्धारित स्थल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,कियाणी  में उपस्थित रहें । उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने संबंधित वन रेंजर से संपर्क करें।