Chamba Road Accident News || चंबा में गहरे नाले में गिरी कार, चालक को मिली दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Road Accident News || हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले चंबा शक्ति देहरा सड़क मार्ग पर एक कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मंगलवार को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंबा-शक्ति देहरा मार्ग पर जुकयाणी नाला के पास देररात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। गाड़ी गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज चंबा में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन