Chamba Road Accident || चंबा में गहरी खाई में लुढ़की मारूती कार, तीन की मौ*त, एक महिला घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Road Accident ||  चंबा: हिमाचल प्रदेश केजिला चंबा के जनजाीतय क्षेत्र भरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देरशाम को एक मारूती कार एचपी 52A-0493 ढकोग तरेला बन्नी मार्ग पर ढकोग से करीब 2 किलोमीटर उपर तरेला मोड के समीप हादसे की ​शिकार हो गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे।

जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया है। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र  मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा (चालक), ओम प्रकाश पुत्र  किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा वहीं घूंघर पुत्र  जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान पवना देवी के रूप में हुई है। जोकि अपने मायके से ससुराल त्रेला गांव को जा रही थी। इस कार में लिफ्ट ली थी। हादसे के बाद पुलिस ने घटना का जायजा लेकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

विज्ञापन