Chamba road accident || चंबा के जसौरगढ़ में गहरी खाई में लुढ़की जीप, दो घायल, एक टांडा रेफर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba road accident || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (District Chamba) के दायरे में आने वाले उपमंडल तीसा के जसौरगढ़ (Jasaurgarh of Tisa sub-division) जीरो प्वाइंट के पास एक जीप खाई में गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल व्यक्ति को चंबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेजा गया है। लेकिन दूसरा घायल चंबा अस्पताल में है। घायलों का नाम अनीश पुत्र सराज और नावेद अली पुत्र रसीद मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों घायल मंजीर निवासी बताये जा रहे हे। हादसा बीते दिन देररात करीब नौ बजे पेश आया हुआ है।

एक घायल को चंबा से टांडा किया रेफर 

उधर हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीये लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के दौरान अनीश जीप चला रहा था। जैसे की जीप जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर अचानक नियंत्रण खो दिया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

गाड़ी खाई में गिरते देख आसपास के लोग तुरंत मदद करने आए। नकरोड़ पुलिस चौकी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर नागरिक अस्पताल तीसा भेजा। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें यहां से चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायलों को रात को चंबा मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस से लाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुष्टि की है।

 

विज्ञापन