Chamba Road Accident || चंबा में गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Road Accident || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल चुराह के कैला में एक ट्रैक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में चालक की माैके पर दर्दनाक मौत हो गई है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीये लोगों की मदद से मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात एक ट्रैक्टर डुगली से कैला की तरफ जा रहा था।
जब ट्रैक्टर कैला के समीप पहुंचा तो चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रैक्टर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन ट्रैक्टर चालक मान सिंह निवासी गांव सुरंगानी तहसील सलूणी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं नकरोड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शनिवार को चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
विज्ञापन