Chamba Pangi News || पांगी किलाड़ में स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क हादसे की ​शिकार, एक युवक घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-हुडान सड़क मार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी (scorpio car) सड़क हादसे की शिकार हो गई। हादसे में चालक युवक घायल हुआ है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पांगी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) पहुंचाया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचपी 45-2004 स्कॉर्पियो गाड़ी किलाड़ से हुड़ान की ओर जा रही थी। जैसे ही हेलीपेड़ के समीप युवक गाड़ी को वापिस किलाड़ की ओर मोड़ते  लगा तो अचानक गाड़ी का संतुलन खराब होने से गहरी खाई में जा गिरी। घटना में गाड़ी चकनाचूर हो गई है। गनीमत यह रही  कि हादसे के दौरान गाड़ी में चालक की युवक अकेला मौजूद था। युवक ने छलांग लगाकर जान बचाई हुई है। घायल युवक की पहचान राहूल पुत्र जोखा राम निवासी किलाड़ पंचायत तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी जोगिंद्र जरयाल ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

विज्ञापन