WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram Telegram VIRU RANA
Pangi Ghati Danik Logo

Chamba Pangi News: पांगी के लोगों को बालन लकड़ी पर नहीं देना पड़ेगा टैक्स, सरकार ने दी बड़ी राहत

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba Pangi News:  पांगी: पांगी घाटी में सर्दियों  में जलाने वाली बालन लकड़ी के दामों के बढ़ोतरी होने के बाद क्षेत्र के लोगों प्रदेश सरकार का विरोध कर रहे थे। वहीं शुक्रवार को आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक वन निगम प्रबंधन ने घाटी में बालन की लकड़ी में की गई बढ़ोतरी के बाद क्षेत्र के लोगों विरोध कर रहे है। जिसको देखे हुए उन्होंने वन निगम प्रबंधन के मुख्य अधिकारियों से इस मामले को सुलझा लिया हुआ है। अब घाटी के आम नागरिकों को 850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लकड़ी दी जाएगी।

इस पर लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।  वन निगम प्रबंधन को टैक्स के तौर पर 738 रूपये सरकार की ओर से दिया जाएगा। वहीं  व्यावसायिक में होटल व्यवसायी, सरकारी कर्मचारी, दुकानदारों को 1,896 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगी। लोगों को 850 रुपये प्रति क्विंटल लकड़ी लेने के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान से स्थाई प्रमाण पत्र के साथ एक फॉर्म भरना होगा। जिसे पांगी स्थित वन निगम के डिपो प्रभारी के पास जमा करवाना होगा। उसके बाद ही उस 850 रुपये प्रति क्विंटल लकड़ी दी जाएगी। आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने बताया कि निगम की ओर से जैसे ही बालन लकड़ी के दामों के बढ़ोतरी की तो क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बताया के पांगी के आम नागरिकों को अब बालन लकड़ी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। जोकि सरकार की ओर से निगम को दिया जाएगा।

Advertisement
Topics:
Next Story