चंबामेरी पांगी

Chamba Pangi News : पांगी रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद दुनिया से कटी घाटी, SDM ने दी सख्त चेतावनी- न बनाएं रील, न लें सेल्फी!

Chamba Pangi News : चंबा के पांगी में भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त है। 42 सड़कें बंद होने से संपर्क कट गया है, वहीं बिजली व्यवस्था भी ठप है। प्रशासन ने रील बनाने वालों को चेतावनी दी है।
Chamba Pangi News : पांगी रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद दुनिया से कटी घाटी, SDM ने दी सख्त चेतावनी- न बनाएं रील, न लें सेल्फी!
Chamba Pangi News
हाइलाइट्स
  • लोक निर्माण विभाग ने 42 में से 6 संपर्क सड़कों को बहाल कर दिया है, BRO भी काम में जुटा।
  • पांगी की अ​धिक्तम पंचायतों में बिजली व्यवस्था गुल

Chamba Pangi News :  पांगी: जिला चंबा के ऊपमंडल पांगी में हाल ही में हुई रिकॉड तोड़ बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही पांगी प्रशासन की ओर से सड़के बहाली का कार्य शुरूकर दिया हुआ है। शनिवार दोपहर तक लोक निमार्ण विभाग की ओर से 42 संपर्क सड़कों में से 6 बहाल कर दी हुई थी। गौरतलव है कि हाल ही में हुई रिकोर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद पांगी घाटी शोष दुनियां से पूरी तरह से कट गया है।

लोक निर्माण विभाग ने 42 में से 6 संपर्क सड़कों को बहाल कर दिया है, BRO भी काम में जुटा।

ऐसे में बीआरओ और लोक निमार्ण विभाग की ओर से पांगी की सड़कों का बहाली कार्य जोरों से शुरू कर दिया हुआ है। उमीद है कि दो दिनों के भी पांगी को अन्य राज्यों से जोड़ दिया जाएग। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पांगी अमन दीप ने बताया कि विभाग पांगी प्रशासन की ओर से अर्लट जारी करते हुए लोगों से अपील की हुई है। एसडीएम पांगी अमन दीप से बात करते हुए हमारे सहायोगी पत्रकार को जनकारी देते हुए उन्होनें बताया –

घाटी में हाल ही में हुए भारी हिमपात के चलते हिमस्खलन एवं हिमनदों से संभावित गंभीर खतरों के चलते पांगी के समस्त नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील कतता हूं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए अनावश्यक आवाजाही न करें, पांगी के सभी सभी नागरिकों एवं आगंतुकों को हिमनदों, हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा अन्य जोखिम वाले स्थलों के समीप जाने से पूर्णतः परहेज करे। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, रील अथवा ब्लॉग बनाने से भी बचें। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल स्वयं के जीवन के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हो सकती हैं, बल्कि आपदा प्रबंधन कार्यों एवं आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभागों को सूचित करने की अपील की।

पांगी की अ​धिक्तम पंचायतों में बिजली व्यवस्था गुल

पांगी घाटी को बिजली की परेशानी से मुक्त करने के लिए हाल ही में पांगी में 11 केवी लाईन को पहुंचाया गया था। लेकिन बीते दिनों हुई रिकोर्ड तोड़ बर्फबारी के कारण लाहुल से पांगी तक काफी बिजली के खंबे हिमखंड व भूस्खलन की चपेट में आ गए है। जिस कारण लाहुल की बिहली बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा महालू नाला में स्थापित पावर हाउस से VIP लाइन को पूरा किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल, मिनी सचिवालय, आरसी कार्यलय समेत अन्य जरूरी कार्यलय शामिल है। वहीं साच घराट पावर हाउस की बिजली अर्पूर्ती केवल मौजूदा समय साच, फिंडरू, फिंडरू व कुमार परमार दी गई है। क्यांकि बर्फबारी के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। ऐसे में साच घराट पावर हाउस से किलाड़, पुर्थी, शौर, रेई, हिलूटवान, सेचू व मिंधल बिजली बंद है।

विज्ञापन
Web Title: Chamba pangi news pangi valley cut off from the world after record breaking snowfall sdm gave strict warning do not make reels do not take selfies