Chamba Pangi News || महिला मंडल मिंधल ने चलाई नई मुहिम, मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ऐतिहासिक मिंधल छड़ी यात्रा समाप्त हो गई है एक माह तक चलने वाली छड़ी यात्रा के दौरान तकरीबन 5000 से अधिक श्रद्धालुओं नेमाता के मंदिर में  माथाटेका हुआ है। छड़ी यात्रा के दौरान मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक गंदगी का आलम भरा हुआ है

ऐसे में गांव की महिलाओं द्वारा एक नई मुहिम इस वर्ष की यात्रा के दौरान शुरू की हुई है। महिला मंडल मिंधल की ओर से इस बार मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक सफाई अभियान चलाया हुआ है। महिला मंडल मंडल की प्रधान आशा कुमारी ने बताया कि यात्रा के दौरान गांव में गंदगी के कारण आना-जाना दुश्वार हो जाता है

ऐसे में गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में सफाई अभियान चलाया हुआ है मिंधल यात्रा के दौरान फैली हुई गंदगी को एक जगह एकत्रित कर नष्ट किया हुआ है

विज्ञापन