Chamba Pangi News || पांगी में हुआ पत्रिका का असर, 8 घंटे में खाली हुआ सरकारी भवन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News ||  पांगी।। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उपमंडल किलाड़ (Kilar sub-division of tribal area Pangi)स्थित एक सरकारी भवन (government building)को ठेकेदार द्वारा अपना भवन बनाकर लेबर को शरण दी हुई थी। लेकिन इस मामले को जैसे ही पत्रिका न्यूज़ हिमाचल  (Patrika News Himachal) द्वारा प्रमुखता से उजागर (Expose)किया गया तो, विभाग की ओर से कार्यवाही action)(करते हुए करीब 8 घंटे के भीतर सरकारी भवन (government building)को खाली करवाया गया है।
 
बड़ी हैरानी की बात है कि पांगी घाटी (Pangi Valley)में पिछले दो माह से सरकारी भवन (government building)पर ठेकेदार(Contractor) द्वारा कब्जा किया गया था। ठेकेदार (Contractor)सत्ता की धौंस दिखाकर विभाग से भवन को अपने कब्जे में लिया हुआ था। और अपनी लेबर (Labour)को आराम से वहां पर बिठाकर अपना काम करवाता रहा। लेकिन विभाग कोई भी कार्रवाई (action)करने को तैयार नहीं था। लेकिन जैसे ही पत्रिका न्यूज़ हिमाचल (Patrika News Himachal) द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाया गया तो विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई  (action)की गई है।
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उद्यान विभाग (Department of horticulture)द्वारा करोड़ों की लागत से लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)से दो मंजिला स्टोर का निर्माण किया गया। उद्घाटन के 2 साल बाद विभाग की ओर से भवन को एक ठेकेदार  (Contractor)को सौंप दिया जो कि इन दिनों अपनी लेबर को भवन (government building)में बिठाकर अपने काम चल रहा था। इस बात से जाहिर है कि घाटी में मौजूदा समय में सरकारी ठेकेदार  (Contractor)सत्ता का धौंस दिखाकर विभागीय अधिकारियों को अपनी हथेली पर नचा रहे हैं।
Untitled
वीरबार को उद्यान विभाग के उद्यान प्रसार अधिकारी अमरनाथ (Horticulture Extension Officer Amarnath of Horticulture Department)की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची तो ठेकेदार (Contractor)द्वारा भवन(government building) को खाली करवा दिया गया था। विभाग की टीम ने मौके पर Gate  को ताला लगा दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग का मुख्य अधिकारी ADO नरेश कुमार (ADO Naresh Kumar)ने बताया कि जैसे ही विभाग को इसके बारे में सूचना मिली तो कार्रवाई करते हुए भवन (government building)को खाली करवा दिया गया है। 

विज्ञापन