Chamba Pangi News: पूर्व बीडीसी अध्यक्ष ने पंगवाल एकता मंच पर उठाया सवाल, बोले! मानसिकता खराब होने पर सरकार ने किया रिटायर्ड

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी:  चंबा जिले (Chamba District) के पांगी उपमंडल (Pangi Subdivision) के पूर्व बीडीसी अध्यक्ष (Former BDC President) भानी चंद ठाकुर (Bhani Chand Thakur) ने पंगवाल एकता मंच (Pangwal Ekta Manch) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीरवार को एक वीडियो (Video Statement)  के माध्यम से उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से पांगी घाटी (Pangi Valley) के विकास (Development) को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन, पंगवाल एकता मंच उनकी बातों पर टिप्पणियां (Comments) कर रहा है और पांगी वासियों (Residents of Pangi) को गुमराह (Mislead) कर रहा है।

भानी चंद ठाकुर ने यह भी कहा कि पंगवाल एकता मंच को यह समझना चाहिए कि पांगी घाटी को टनल (Tunnel) से अधिक लाभ होगा या नेशनल हाईवे (National Highway) से। उन्होंने मंच पर गलत जानकारी (Misinformation) फैलाने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा कि पांगी वासियों के बीच भ्रम (Confusion) फैलाना और उनकी समस्याओं को मीडिया (Media) में सिर्फ प्रचार (Publicity) के लिए इस्तेमाल करना बंद होना चाहिए।

सोशल मीडिया पर सक्रियता पर सवाल

भानी चंद ठाकुर ने कहा कि पंगवाल एकता मंच के सदस्य केवल सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय रहते हैं और पांगी घाटी की वास्तविक समस्याओं (Real Issues) को हल करने के लिए कोई ठोस कदम (Concrete Steps) नहीं उठाते। उनका कहना है कि ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर क्रेडिट (Credit) लेने और खुद को प्रचारित (Publicity) करने के उद्देश्य से आगे आते हैं। भानी चंद ने दावा किया कि उनके 40 साल के राजनीतिक अनुभव (Political Experience) ने उन्हें पंगवाल एकता मंच के सदस्यों की मानसिकता (Mentality) को समझने में सक्षम बनाया है।

दिल्ली दौरे पर कटाक्ष

भानी चंद ने पंगवाल एकता मंच के पिछले साल दिल्ली दौरे (Delhi Visit) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य पांगी की समस्याओं (Issues of Pangi) को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मिलने गए थे, लेकिन वे उनसे मिल नहीं पाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाकर सिर्फ फोटो खिंचवाने और पब्लिसिटी (Publicity Stunts) करवाने से घाटी की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। 

पांगी के विकास पर जोर

भानी चंद ठाकुर ने कहा कि पांगी के विकास (Development of Pangi) के लिए एकजुटता (Unity) और ठोस कार्ययोजना (Concrete Planning) की जरूरत है। उन्होंने पंगवाल एकता मंच से आग्रह किया कि वे केवल सोशल मीडिया पर प्रचार करने के बजाय पांगी वासियों की वास्तविक समस्याओं को हल करने पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी की सेवाओं से रिटायर्ड (Retired) होने के बाद कुछ लोगों की मानसिकता (Mindset) खराब हो गई है, जो पांगी के विकास में बाधा बन रही है।

यहां देखे वीडियो

विज्ञापन