Chamba Pangi News || पांगी में रात के अंधेरे में देवदार के पेड़ काटकर लकड़ी को ठिकाने लगाने जा रही पिकअप पकड़ी, विभाग ने लिया एक्शन
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनताीय क्षेत्र पांगी में वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। हलांकि मामला बीते दिनों का बताया जा रहा है। जिस पर विभाग ने कड़ा एक्शन लिया हुआ है। वन विभाग मंडल पांगी की पुर्थी रेंज की टीम ने एक पिकअप को देवदार के नग समेत पकड़ी हुई है। विभाग की टीम को यह सफलत महालू नाला के समीप मिली हुई है। जहां पर जब विभाग की टीम ने अपनी चेक पोस्ट पर एक पिकअप को देररात को चेकिंग के लिए रोका तो उसी दौरान चालक पिकअप में चेकिंग करवाने के दौरान संदिग्ध हरकतें करने लगा।
शक के आधार पर जब टीम ने पिकअप की चेंकिग की तो उसमें 30 के करीब देवदार के नग बरामद किये गए है। विभाग की टीम ने मौके पर पिकअप समेत सभी नग जब्त कर लिये । वहीं आरोपी को लाखों का पर्चा किया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की पुर्थी रेंज की टीम को इस संबंध में पहले ही भनक लगी हुई थी कि रेई बंबल से देवदार के नगों की सप्लाई किलाड़ के लिए पिकअप के माध्यम से की जा रही है। इस बीच विभाग की टीम ने पुर्थी रेंज के वन रक्षक व बंबल के वन रक्षक समेअ अन्य विभागियें टीम के साथ महालू नाला में नाकाबंदी कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी रेई बीट के जंगल से पेड़ काटकर रात के अंधेरे में लकड़ी को ठिकाने लगाने करी फिराक में थे। वन विभाग की टीम ने लकड़ी समेत पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। विभाग ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम अब काटे गए पेड़ के ठूंठ की तलाश करने में जुटी है। बीते बुधवार को वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर माहलू नाले में बीओ संजीव कुमार, बीओ केवल कृष्ण, वनरक्षक रूप सिंह की अगुवाई में नाका लगाया था। मार्ग से होकर गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही थी। डीएफओ पांगी देवेंद्र सिंह डढवाल ने बताया कि बीईओ, आरओ और वन रक्षक की टीम ने देवदार के नगों को पिकअप में डाल कर ले जा रहे वाहन को पकड़ा है। बताया कि वन विभाग की टीम अब देवदार के पेड़ के ठूंठ की तलाश करके पेड़ के ग्रेड का पता चलाएगी।
विज्ञापन