Chamba pangi newsपांगी : पांगी भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज ने बीते दिन मंगलवार को भी और मानवता की मिसाल पेश की हुई है।
जब विधायक डॉक्टर जनक राज फुल यात्रा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तो इस दौरान स्टेज के समीप एक युवक तकरीबन 8 फीट नीचे चेंबर में गिर गया। जिस कारण उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। वहां पर आसपास घूम रहे लोगों ने उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचा।
उसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया जैसे ही इसके बारे में विधायक डॉक्टर जनक राज को सूचना मिली कि एक युवक घायल हुआ है। जिसके सिर पर चोट लगी हुई है वह अपनी विधायकी और अपने कार्यक्रम को छोड़कर एक न्यूरो सर्जन के तौर पर मरीज को देखने के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंच गए। जहां उन्होंने स्वयं मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद कार्यकारी BMO डॉक्टर विशाल शर्मा क़ो उसे तुरंत 8 घंटे के भीतर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचने का आग्रह किया।
उसके बाद घायल हुए राहुल कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी महालियत को उसके परिजनों ने निजी वाहन के माध्यम से देर रात को ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां पर जब उसका सीटी स्कैन करवाया गया। रिपोर्ट में उसके सिर में गहरी चोट और दो हड्डियां टूटी हुई है। फिलहाल अब वह खतरे से बाहर है इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी चिकित्सा खंड अधिकारी पांगी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत स्वयं अस्पताल पहुंचकर मरीज को प्राथमिक उपचार दिया हुआ है उसके बाद उसे कुल्लू रेफर किया गया।