Chamba Pangi News : जिला क्रिकेट संघ चंबा की सात सदस्यीय टीम 14 और 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा ट्रायल
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News : जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में तेज गेंदबाजों की तलाश की जाएगी। इसमें पांगी घाटी के हर आयु वर्ग के तेज गेंदबाज अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे। इसके लिए क्रिकेट चंबा की सात सदस्यीय टीम आगामी 14 और 15 सितंबर को पांगी मुख्यालय किलाड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ में तेज गेंदबाजों की तलाश को लेकर ट्रायल का आयोजन करेगी। अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट चंबा के मोबाइल नंबर 9418602020 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों की एचपीसीए की रजिस्ट्रेशन भी की जाएगी। यह जानकारी एचपीसीए के अपेक्स मेंबर मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला चंबा के हर कोने में क्रिकेट को लेकर युवाओं में काफी जुनून देखने को मिलता है। इसी तरह पांगी घाटी के युवा भी क्रिकेट को खासा पसंद करते हैं। लेकिन जिला मुख्यालय तक पहुंचना आसान नहीं होने के कारण क्रिकेट खिलाड़ी बनने का सपना संजोए कई खिलाड़ी अपनी इस प्रतिभा को घाटी तक ही सीमित रखते हैं।
यही कारण है कि उपमंडल पांगी में जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से तेज गेंदबाजों की तलाश की जाएगी। जो खिलाड़ी इसमें शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही उनका सही मार्गदर्शन किया जाएगा। मनुज शर्मा ने पांगी घाटी के क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा 14 व 15 सितंबर को किलाड़ स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले ट्रायल में बढ़ चढ़कर भाग ले, ताकि उनकी प्रतिभा को सही मंच प्रदान किया जा सके
विज्ञापन