Chamba Pangi News : 137 लोगों ने किया विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, कई सालों बाद विधायक ने करवाया विकलांगता शिविर 

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba Pangi News :  पांगी :नागरिक चिकित्सालय किलाड़ (पांगी) में 22 अगस्त को विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया। उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने इस शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी,मानसिक रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, श्रवण परीक्षण/नेत्र परीक्षण अधिकारी इत्यादि मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ शामिल रहे। खंड चिकत्सा अधिकारी पांगी डॉ सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर से घाटी के लोगों को काफ़ी लाभ हुआ है

पहले आवेदक को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला चिकत्सा अधिकारी,चम्बा चिकित्सालय जाना पड़ता था जिसमे आवेदक को बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती थी व सर्दियों में तो ऐसा करना मुश्किल भरा रहता था, लेकिन इस शिविर के माध्यम से 137 विकलांग प्रमाण पत्रों के आवेदन किए गए हैं व 255 लोगों ने अपने स्वास्थ्य कि जाँच भी करवाई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में विकलांग व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

उधर भाजपा मंडल पांगी के अध्यक्ष प्रकाश चंद ठाकुर ने बताया कि  भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज के प्रयासों से सिविल अस्पताल किलाड़ में एक दिन का दिव्यांग ​शिविर कई सालों बाद आयोजित हो पाया। इस ​शिविर का  पांगी घाटी के लोगों की कई वर्षों से इंतजार था। ​ घाटी के लोगों की आर्थिक ​स्थिति ठीक न होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र आज दिन तक नहीं बने हुए थे।

क्योंकि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए घाटी से बहार का रुख करना पड़ता था। ऐसे में विधायक डॉक्टर जनक राज की ओर से घाटी में आयोजित दिव्यांग ​शिविर से गरीब लोगों को लाभ मिला हुआ है। पांगी घाटी के लोगों ने विधायक डॉक्टर जनक राज का आभार प्रकट करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षो से घाटी के लोगों दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए घाटी में एक विशेष ​शिविर पर आयोजन की मांग कर रही थी। जबकि आ​खिकर पूरी हो गई है। 

Next Story