Chamba Pangi News | पांगी से प्रेमी के साथ फरार हुई दो साल की मासूम बच्ची की मां, तीन दिन बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News | पांगी: प्रेम में सबकुछ कर जाने को प्रेमी तैयार हो जाते हैं, फिर क्या उम्र क्या बच्चे और क्या रिश्ते नाते सब कुछ को दांव लगाने से भी कुछ लोग पीछे नहीं रहते। दरअसल उपमंडल पांगी पुलिस थाना में 20 जुलाई में एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल निकाली तो महिला ने अतिम बार अपने प्रेमी से बात की हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस व महिला के परिजनों ने तीन दिन के बाद चुराह के गुरेई गांव से महिला को ढूंढा हुआ है। जिसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को मौके पूछताछ के लिए बुलाया।
महिला ने पुलिस में ब्यान दिया हुआ है कि वह अपनी मर्जी से आई हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करयास पंचायत के परघवाल गांव की रहने वाले भूपेंद्र की पत्नि 19 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ किलाड़ बस अड्डे से फरार हो गई। जब महिला देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। महिला के मायके पता किया तो वहां भी नहीं थी। 20 जुलाई को पुलिस थाना पांगी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। महिला दो साल की मासूम बच्ची को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है महिला
महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है, अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है, लेकिन कलयुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्ची मां से मिलने के लिए तड़प रही है। लेकिन मां मिलने को तैयार नहीं है।
2 साल पहले इंस्टाग्राम पर एक्सचेंज हुआ नंबर
मिली जानकारी के अनुसार महिला का प्रेमी से पिछले दो साल से प्रेम-संबंध है। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। महिला जिस प्रेमी के साथ भागी हुई है। वह पहले से दो शादियां कर चुका हुआ है।
उधर पुलिस थाना पांगी के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला का कॉल डिटेल निकाल का पता किया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस थाना तीसा को सूचित किया गया था कि पांगी की एक महिला चुराह के युवक के साथ भागी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने पंचायत प्रधान व वार्ड पंच की अगुवाई में महिला का ब्यान दर्ज किए हुए हे।
विज्ञापन