जितना चुस्त तेंदुआ, उतना सुस्त पांगी प्रशासन || एक तरफ चंद घंटो में उजड़ गए गरीबों के अशियाने, उधर पांगी प्रशासन को 15 घंटे बाद मिली जानकारी
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत कुमार में बीते दिन लगी भीषण आग में करीब 15 लाख का नुक्सान हुआ है। सोमवार को पांगी प्रशासन की ओर से प्रभावितों को 10-10 हजार की फोरी राहत राशि दी गई है। प्रभावितों में लुद्र सिंह पुत्र बहादूर सिंह, नेगी राम पुत्र बहादूर व बहादरू सिंह पुत्र महेश दास शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन देरशाम को अचानक कुमार पंचातय में आग लग गई थी। जिसमें चार मकान जलकर राख हुए है। वहीं दो अन्य मकानों में भी क्षति पहुंची हुई है। उधर सोमवार सुबह जब प्रशासन को सूचना मिली तो तहसीलदार पांगी शांता कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पूरी घटना का जायजा लिया गया है। वहीं प्रभावितों को समय पर उचित मुआवजा देने का अश्वासन दिया गया।
जितना चुस्त तेंदुआ, उतना सुस्त पांगी प्रशासन ||
बड़ी हैरानी की बात है कि आग लगे हुए तकरीबन 15 घंटे हो गए और पांगी प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी हुई थी। मुख्यालय किलाड़ से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुमार पंचायत में जब रविवार देर शाम को अचानक आग लगी तो खबर आग की तरह मीडिया व सोशल मीडिया में वायरल हो गई। लेकिन इस घटना के बारे में पांगी प्रशासन को कानों- कान खबर नहीं मिली। सोमवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे प्रशासन की टीम घटना का जायजा लेने के लिए कुमार पंचायत पहुंची हुई है। बड़ी हैरानी की बात है कि पिछले कई सालों से घाटी के लोग अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग उठा रहे हैं लेकिन पांगी के लोगों की यह मांग मात्रा मांग ही रही है।
पूर्व में रही भाजपा सरकार द्वारा भी क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देकर इस बात को टाल दिया हुआ है। पांगी में अग्निशमन के केंद्र ना होने के कारण पिछले कई सालों से करोड़ों का नुकसान क्षेत्र के लोगों का हो रहा है। अग्निशमन केंद्र का फायदा तब है जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिलेगी लेकिन यहां पर घटना को तकरीबन 15 घंटे हो गए और प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है सोमवार सुबह एक स्थानीये लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई।
विज्ञापन