Chamba News | चंबा के पुराने बालू पुल से युवक ने रावी नदी में लगाई छलांग, सर्च अ​भियान में जुटी पुलिस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News |  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पुराने बालू पुल (old Balu bridge) से एक युवक ने रावी नदी में छलांग लगा दी हुई है। युवक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही स्थानीये लोगों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी हुई है। नदी का बहाव तेज होने के चलते देरशाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद पुराने बालू पुल से युवक ने अचानक रावी नदी में छलांग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीये लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी सुलतानपुर को दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया, वहीं स्थानीय लोगों के साथ युवक की तलाश आरंभ कर दी। यह युवक कौन था और कहां से आया था, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक की पहचान भी पहेली बनी हुई है। पुलिस ने युवक का नाम व पता जुटाने को लेकर काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही अभी तक पुलिस के पास किसी युवक की गुमशुदगी की कोई सूचना भी नहीं पहुंची है। डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी (DSP Chamba Jitendra Chaudhary)  ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन