चंबा: पुलिस थाना तीसा थाना (Tissa Police Station) के अंतर्गत, एसआईयू चम्बा टीम (SIU Chamba Team) ने 414 ग्राम चरस (414 grams of charas) सहित एक चरस तस्कर (charas smuggler) को पकड़ा। जानकारी के अनुसार, एसआईयू चम्बा टीम ने डैम साइट जीरो प्वाइंट (Dam Site Zero Point) खखड़ी नकरोड़ सड़क (Khakhri Nakrod Road) पर नाका लगाया था। इस दौरान हरि सिंह (Hari Singh) पुत्र लाल चंद (Lal Chand) गांव कुड़थला (Kudthala Village) डाकघर बैरागढ़ (Bairgarh) तहसील चुराह (Churah Tehsil) अपनी पीठ पर एक बैग लेकर पैदल नकरोड़ की तरफ जा रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, जिस पर वह हड़बड़ा गया और तेज़ कदमों से आगे बढ़ने लगा।
टीम ने आरोपी को पकड़कर चरस बरामद की
टीम ने थोड़ी दूरी पर ही हरि सिंह (Hari Singh) को काबू कर लिया और बैग की जांच करने पर उसके अंदर 414 ग्राम चरस (charas found) पाई गई। आरोपी को गिरफ्तार करके थाना तीसा (Tissa Police Station) में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय (Court) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (judicial custody) भेज दिया गया है। एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) ने मामले की पुष्टि की है।