WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Chamba News: चंबा में गंभीर बीमारी से जूझ रही महिला रही महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba News: चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर के साथ लगते धड़ोग मोहल्ला में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृ​तिका की पहचान 60 वर्षीय सुमनबाला चौहान पत्नी भीमराव चौहान निवासी धड़ोग जिला चंबा के रूप में हुई है। जोकि गंभीर बीमार के कारण मानसिक रूप से परेशान थी। वीरवार को दोपहर के समय जब उनके पति कमरे में गए तो वह छत के पंखे पर झूल रही थी।

उन्होंने तुरंत उसे उतारा और उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। महिला ने कदम उस समय उठाया जब घर में कोई नहीं था। उसने घर की दूसरी मंजिल में जाकर कमरे में लगे पंखे के साथ फंदा लगा लिया। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। खबर की पुष्टी एसपी चंबा अ​भिषेक यादव ने की हुई है।  

Topics:
Next Story