Chamba News || चंबा में वन विभाग ने लिए बड़ा एक्शन, बंद किया 48 मैगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा। चांजू में चल रहे 48 मैगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (hydro power project) के निर्माण कार्य को वन विभाग ने बंद करवा दिया है। क्योंकि जो कंपनी प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करवा रही है। वह निर्माण कार्य से निकलने वाली मिट्टी को डंपिंग साईट (dumping site) में व्यवस्थित तरीके से नहीं फैंक रही है। इसकी वजह से वन विभाग की भूमि को भारी नुक्सान पहुंच रहा है। इसके चलते रविवार को वन विभाग की टीम ने प्रोजेक्ट का एडिट, पुल निर्माण कार्य सहित फॉर वे का कार्य बंद करवा दिया है। इस कार्य को तब तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जब तक वन भूमि में फेंकी गई मिट्टी को हटा नहीं दिया जाता। साथ ही कंपनी को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि डंपिंग साईट में बुर्जी लगा कर क्रेट वर्क किया जाए। ताकि मिट्टी डंपिंग साईट से खिसककर वन भूमि में न जा सके। लेकिन, बार-बार चेतावनी देने के उपरांत भी कंपनी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही थी।

जब भी कोई विभागीय कर्मचारी कंपनी को मनमानी रोकने के लिए सचेत करता तो कंपनी के अधिकारी सरकार में अपनी धोंस का हवाला देकर उस कर्मचारी को डराने धमकाने लगते। इसके चलते रविवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन खंड अधिकारी व वन रक्षक ने संयुक्त रूप से कंपनी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कार्य नियमों को ताक पर रख कर करवाए जा रहे थे। उन कार्यों को वन विभाग ने बंद करवा दिया। निर्माण कार्य बंद होने से कंपनी के मजदूर बेकार हो गए हैं। कंपनी को उन्हें बिना कार्य किए हुए वेतन देना होगा। क्योंकि वन विभाग की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सरकारी भूमि में फेंकी मिट्टी उठाई नहीं जाती। तब तक कार्य को बंद रखे। वन परिक्षेत्र अधिकारी रूमाल सिंह ने बताया कि कंपनी बार-बार समझाने के उपरांत भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही थी। इसके चलते कंपनी के कार्य को बंद करवाया गया है

विज्ञापन