Chamba Hindi News || चंबा के चुराह में लगी आग, एक परिवार हुआ बेघर

चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल चुराह के ग्राम पंचायत थल्ली के रूडाल गांव में में भीषण  अ​ग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर शुक्रवार 11 बजे आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया है। इस घटना में एक परिवार प्रभावित हुआ है। प्रभावित परिवार के घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गई है।

घटना के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटे हुए है। हलांकि इस घटना में जालमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन एक परिवार पूरी तहर से बेघर हो गया है। उधर प्रशासन की टीम को घटन की सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हो गई है । फिलहाल आग लगने के मुख्य कारणों की जानकारी नहीं है।