Chamba News || चंबा पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को चरस के साथ किया गिरफ्तार, ऐसे मिली सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || जिला चम्बा में चरस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए गये अभियान के तहत पुलिस ने 396 ग्राम चरस सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया है, दिनांक 28.11.2023 को थाना किहार के अंर्तगत AHTU चंबा की टीम ने नरेंद्र कुमार गांव खड़कयाला डाकघर शिधोट तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 23 साल से बरोटी के पास 396 ग्राम चरस बरामद की । पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान 23 वर्षीय युवक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार किया हुआ है। वहीं मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंबा पुलिस द्वारा नशे के ​खिलाफ छेडे अ​भियान में लगातार सफलता हांसिल की जा रही है। इसी कड़ी में  जिला पुलिस द्वारा कई स्थानों पर नाकांबदी की जा रही है।

विज्ञापन