Chamba News : मणिमहेश यात्रा को जा रहे पंजाब के युवको की कार सड़क हादसे की ​शिकार, एक की मौत, तीन घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News :  चंबा:  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा शनिवार की सुबह (Saturday Morning) पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे 154 ए (NH 154A) पर एक दुखद सड़क दुर्घटना घटी। मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) पर जा रहे पंजाब के युवकों की गाड़ी (Car) नंबर PB 37 J-1938, बनीखेत (Banikhet) के समीप तलगुट गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में संदीप कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी (Preliminary Information) के अनुसार, पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar District) के कस्बा फिल्लौर के चार युवक मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बनीखेत (Banikhet) से कुछ दूरी पर पहुंची, अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य (Rescue Operations) शुरू किया। घायलों को शीघ्र ही सिविल अस्पताल डलहौजी (Civil Hospital Dalhousie) में उपचार के लिए लाया गया, और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान 36 वर्षीय करन , 32 वर्षीय राहुल और 40 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है।

विज्ञापन