Chamba News || चंबा-पठानकोट NH पर गश्त के दौरान चरस केसाथ गिरफ्तार हुआ आरोपी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News ||  जिला चंबा में नशा तस्करी का मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम पठानकोट-चंबा एनएच(Pathankot-Chamba NH) पर पेट्रोलिंग(Patrolling) कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की निगाह डाइट सरू के पास रेन शेल्टर में बस के इंतजार में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी।

पुलिस टीम ने उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने संदिग्ध(Suspicious ) हरकतों को अंजाम दिया जिसे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाशी(Search) ली तो उसके कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में ndps act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत(Custody) में ले लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी(superintendent of police) चंबा अभिषेक यादव नेे बताया कि आरोपी पहचान मनसा राम निवासी गांव अगाहर पोस्ट आफिस खुंदेल उप तहसील धरवाला के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मेंं जुटी हुई है। बुधवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

विज्ञापन