Chamba News || गर्मी से निजात पाने के लिए रावी नदी में नहाने उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा: रावी नदी में नहाने उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान फ्ते मुहम्मद निवासी पलूंही के रूप में हुई है। जोकि, मंगलवार को सुबह के समय सरोल के पास लोगों के खेतों में फसल कटाई का कार्य कर रहा था। उसी दौरान गर्मी से निजात पाने के लिए रावी नदी में नहाने के लिए चला गया। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही उसे डूबते हुए देखा तो वे तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच गए।

लोगों ने रावी नदी से उसे बेसुध हालत में बाहर निकाला। जहां से उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस घटना के बारे में सूचना दी। परिजनों ब्यान लेने के बाद पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाया। इसके उपरांत शव परिजनों के स्पुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है

विज्ञापन