Chamba News || चंबा के मुगला बाजार में राशन की दुकान पर मिला नशे का समान,
न्यूज हाइलाइट्स
चंबा। जिला मुख्यालय के साथ लगते मुगला में राशन की दुकान चलाने वाले दुकानदार को पुलिस ने तंबाकू निर्मित उत्पादों को बेचते हुए पकड़ा। दुकान से गुटखा, चैनी खैनी सहित अन्य तंबाकू युक्त उत्पाद बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही दुकानदार के खिलाफ इन उत्पादों को बेचने के लिए लताड़ भी लगाई। मुगला के मुख्य बाजार में दुकानदार राशन की दुकान की आड़ में युवाओं को नशीले पदार्थ बेच रहा था। इससे युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही थी।
इसको लेकर जैसे ही पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने तुरंत मुगला में अपनी दबिश दी। इस दौरान राशन की दुकान में जब पुलिस ने दबिश दी तो दुकानदार पहले आनाकानी करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से उसकी दुकान की तलाशी ली तो वहां गुटखा, खैनी सहित अन्य तंबाकू युक्त उत्पाद मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा अन्य दुकानों में भी पुलिस ने अपनी दबिश दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है
विज्ञापन