Chamba News:सरकारी व निजी बस चालकों में टाईम को लेकर हुई गहमा गहमी

Chamba News:  चंबा-भरमौर मार्ग पर धरवाला के पास माहौल उस समय तनाव पूर्ण हो गया। जब बस की समया सारिणी को लेकर निजी व सरकारी बस के चालक व परिचालक आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। काफी देर तक निजी बस के परिचालक व सरकारी बस के चालक के बीच में बहसबाजी चलती रही।

बात यहां तक पहुंच गई कि निजी बस के परिचालक ने सरकारी बस के चालक का कॉलर को पकड़ लिया। इस बीच परेशान सवारियां नाराज हो गई। सवारियों ने उन्हें शीघ्र अपने गंत्वय तक पहुंचाने की बात कही। वहीं दोनों बसों के चालक व परिचालकों ने एक दूसरे को बस स्टैंड में देखने की धमकी दी।

 इसके उपरांत दोनों बसें चंबा की तरफ रवाना हो गई। बाद में उनके बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ या नहीं। इसके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया। क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल कुमार ने बताया कि सरकारी बस चालक ने अपने साथ दुर्व्यवहार होने की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है