Himachal News || चंबा में पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया युवक, ऐसे मिली पुलिस को मिली सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  चंबा ||  पुलिस थाना तीसा (police station teesa) में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से 308 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के हाथ कामयाबी (success) उस वक्त लगी जब सोमवार को नकरोड़-हिमगिरी रोड पर डैम साइट नाका लगाया हुआ था। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। जानकारी अनुसार मानव तस्करी विरोधी इकाई चंबा (Anti Human Traffic Unit) ने सोमवार को जिला चंबा के सलूणी व चुराह उपमंडल (Saluni and Churah sub-divisions of Chamba) को जोड़ने वाले नकरोड़-हिमगिरी डैम साइट रोड़ (Nakrod-Himgiri Dam Site Road) पर नाका लगाया था।

पुलिस जब वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे तो एक व्यक्ति चला आया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे रोका तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस जांच प्रक्रिया के तहत जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने चरस बरामद की। आरोपी की पहचान यासीन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव सिद्धोठ तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

विज्ञापन