Chamba Hindi News: मरीजों को महंगे दाम चुकाकर निजी लैबों में करवाने पड़ रहे अपने टेस्ट
मरीजों की समस्या का समाधान करने में शासन और प्रशासन नहीं दिख रहे गंभीर
Chamba Hindi News चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा (Pandit Jawahar Lal Nehru Medical College Chamba) में 70 दिनों के बाद भी मरीजों के सीबीसी और थायराइड (CBC and thyroid ) के टेस्ट शुरू नहीं हो पाए हैं। प्रयोगशाला में इन टेस्टों को करने वाला सामान खत्म हो चुका है। इसकी वजह से मेडिकल कॉलेज (Medical college) में ईलाज के लिए जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों को पेश आने वाली समस्या का समाधान करने में विफल होता दिखाई दे रहा है।
क्योंकि दो महीने से ज्यादा का समय टेस्टों को बंद हुए हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक प्रयोगशाला में खत्म सामान को उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इससे पता चलता है कि शासन और प्रशासन लोगों की समस्याओं का निपटाने में कितने गंभीर है। मरीज रोजाना निजी लैबों में महंगे दाम चुकाकर अपने टेस्ट करवा रहे हैं। लेकिन मरीजों की समस्या का निदान करने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। Chamba Hindi News
तीमारदारों में हंसराज, केवल कुमार, सोभिया राम, अशोक कुमार, प्रीतम चंद, रवि महाजन और नानक देव ने बताया कि चंबा को सरकार ने एक आकांक्षी जिला की श्रेणी में डाला है। ताकि जिला के तेज गति से तरक्की करवाई जा सके। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां जिला में विशेष कार्य करने की आवश्यक्ता है। वहां इस प्रकार की कार्यप्रणाली को देख यही लग रहा है कि शायद ही प्रयोगशाला में बंद पड़े टेस्ट शुरू हो पाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखकर सरकारी प्रयोगशाला में बंद पड़े टेस्ट शुरू करवाए जाएं। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार (Deputy Medical Superintendent Dr. Devendra Kumar) ने बताया कि प्रयोगशाला में टेस्ट शुरू करने को लेकर पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। Chamba Hindi News