बड़ी उपलिब्ध || चंबा की नीलम हर जगह हिट, अब फिलॉस्पी में हासिल की डॉयरेक्टरेट की डिग्री
न्यूज हाइलाइट्स
चंबा। जिला परिषद अध्यक्ष चंबा अब नीलम कुमारी से डॉ नीलम कुमारी बन गई है। फिलॉस्पी में डॉयरेक्टरेट की डिग्री हासिल कर नीलम ने नया मुकाम हासिल किया है। चंबा की नीलम हर क्षेत्र में हिट है। चाहे वो पंचायती राज चुनावों हो, अपने पद को अच्छे से निभाना या फिर शिक्षा के क्षेत्र की ऊंचाईयां छूना।
कराटे में भी नीलम अव्वल है और उनके पास ब्लैक बेल्ट है। अब तक के नीलम के सफर पर नजर दौड़ाई जाए तो जहां शिक्षा क्षेत्र में नीलम आगे रही तो वहीं, युवक मंडल के जरिए समाज सेवाओं में भी अव्वल रही। जब जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा तो जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर भी काबिज हुई। इस पद को नीलम काफी अच्छे से निभा रही है। जो पहले कभी नहीं हुआ, वो अब हो रहा है। पंचायतों में हो रहे विकास कार्याें क्यों रूके है, इसके लिए भी रिव्यू मीटिंग वार्ड बार नीलम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इतने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपने परिवार और प्यारी सी तीन वर्षीय गुड़िया का अच्छे से ख्याल रख रही है
विज्ञापन