Chamba Bharmour News || भरमौर के 3500 परिवारों को घरों में लगाने के लिए नहीं मिल रहे बिजली मीटर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Bharmour News || भरमौर(चंबा)। जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Tribal Area Bharmour)  के 3500 परिवार अपने घरों में बिजली का मीटर लगाने की राह ताक रहे हैं। लेकिन, बिजली बोर्ड इन परिवारों को मीटर देने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। इसमें कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें मीटर के लिए आवेदन दिये हुए एक वर्ष का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक उन्हें बिजली बोर्ड ने घरों में लगाने के लिए मीटर उपलब्ध नहीं करवाया है। कई परिवार निजी दुकानदारों से भी मीटर खरीदकर अपने घरों में लगा रहे हैं। जाेकि, उन्हें काफी महंगा भी पड़ रहा है। मीटर लगाने के लिए सिक्योरिटी से लेकर अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत भी भरमौर के परिवारों को अपने घरों में लगाने के लिए मीटर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इसकी वजह से भरमौर विस क्षेत्र की 31 पंचायतों के लोग काफी परेशान हैं।

नए घर बनाने के उपरांत रोशन करने के लिए नहीं मिल पा रहा बिजली कनेक्शन || Chamba Bharmour News ||

स्थानीय लोगों में भगत राम, विजय कुमार, नरैण सिंह, रमेश कुमार और रवि कुमार ने बताया कि लोगों अपनी जीवन भर की पुंजी लगाकर खुद का आशियाना खड़ा कर रहे हैं। लेकिन, उस आशियाने को रोशन करने के लिए बिजली बोर्ड उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं दे पा रहा है। इसकी वजह से कई लोग अपने नए घर का शुभारंभ नहीं कर पा रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं। जिन्होंने बिजली की रोशनी के बिना ही अपने नए घरों में रहना आरंभ कर दिया है तो कईयों ने बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की एवज में सोलर लाईट का जुगाड़ कर लिया है। कुल मिलाकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जनता बिजली बोर्ड की सुस्त प्रणाली के कारण काफी परेशान हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन व बिजली बोर्ड से मांग की है कि भरमौर में लोगों को घर में लगाने के लिए बिजली मीटर उपलब्ध करवाए जाएं।

एक वर्ष पहले किया था बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन, नहीं मिल पाई मंजूरी || Chamba Bharmour News ||

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि भरमौर में तकरीबन 3500 मीटरों के आवेदन लंबित पड़े हैं। इसको लेकर जिला स्तर पर डिमांड की जा चुकी है। मीटर की आपूर्ति होने पर परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर मीटर आवंटित कर दिए जाएंगे।

विज्ञापन