Road Accident Chamba: Manimahesh Yatra से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रावी नदी में गिरी, दो की मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Road Accident Chamba चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे मूें दो लोगों की मौ हो गई है। हादसा मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ पेश आया हुआ है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देरशाम को पेश आया हुआ है।
मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रावी नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा भरमौर-पठानकोट हाईवे पर गेहरा के समीप सिंधुआ के पास पेश आया हुआ है। डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों के शवों को रावी नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं मृतकों के शवों की फिलहाल अभी पहचान नहीं हुई है।
विज्ञापन