Chamba Pangi News : किलाड़ से संसारी पुल तक चकाचक हुई BRO रोड, तीन पंचायत के लोगों को मिली सहूलियत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की मुख्य BRO सड़क पर किलाड़ जीरो पॉइंट से लेकर संसारी नाला तक गर्ग एंड गर्ग कंपनी की ओर से फाइनल ब्लैक टॉप यानी अंतिम तारकोल परत चढ़ाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इन दोनों गर्ग एंड गर्ग कंपनी की ओर से धरवास पुल से लेकर ऊरू ढांक तक फाइनल तारकोल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। अब जम्मू कश्मीर से मुख्यालय किलाड़ तक आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जहां पहले संसारी नाले से लेकर मुख्यालय किलाड़ तक पहुंचने में तकरीबन 1 घंटे का समय लगता था अब मात्र 30 मिनट में किलाड़ पहुंच जाते हैं। गर्ग एंड गर्ग कंपनी की ओर से तकरीबन 6 इंच की मोटी परत सड़क पर बिछाई गई है ।
जम्मू कश्मीर से आने वाले लोगों के अलावा घाटी की तीन पंचायत के लोगों को भी इस सड़क का लाभ मिल रहा है। जिसमें धरवास, लूज वह सुराल पंचायत के लोगों को जहां खड़े भरे सड़क से परेशान होना पड़ता था लेकिन अब संपर्क मार्ग समेत मुख्य BRO रोड मुख्यालय किलाड़ तक तारकोल बिछा दी गई है। मौजूदा समय में गर्ग एंड गर्ग कंपनी की ओर से घाटी की मुख्य BRO रोड पर करीब 15.315 मीटर तक फाइनल ब्लैक टॉप डाल दिया गया है ।
गर्ग एंड गर्ग कंपनी (Garg & Garg Company) के पांगी किलाड़ इंचार्ज मजिंदर सिंह (Incharge Majinder Singh) ने बताया कि घाटी के मुख्य सड़क BRO रोड पर तारकोल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी की ओर से करीब 15.315 मीटर सड़क पर फाइनल तारकोल की परत बिछा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे जैसे ही BRO की ओर से किलाड़ से पुर्थी सड़क पर ब्लैक टॉप बिछाने का आदेश दिए जाते हैं तो कंपनी की ओर से तुरंत प्रभाव से तारकोल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन