Chamba Road Accident || चंबा में बोलेरो कैंपर सड़क हादसे की ​शिकार, दो की मौत एक घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba road accident || चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रूकने के नाम नहीं ले रहे है। वहीं इसी कड़ी में जिला चंबा के नकरोड चांजू बेघईगढ़ सड़क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक घंभीर रूप से घायल हो गया है।हादसे शनिवार दोपहर बाद पेश आया हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से तीन लोगों में से एक घायल को बाहर निकाला।

जिसे  तीसा अस्पताल में भर्ती किया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालात को देखते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया हुआ है।वहीं दो मृतकों के शवों को पुलिस ने आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नकरोड चांजू बेघईगढ़ सड़क मार्ग पर HP57 60-35 बौलेरो कैंपर चांजू बेघईगढ़ सड़क मार्ग बोलेरो कैंपर हादसे की ​शिकार हो गई है।

हादसे में दो की मोके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिस उपचार के लिए चंबा मेडिलक कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान  सलीम पुत्र राजवली निवासी जुरी पोस्ट ऑफिस चरड़ा जिला चंबा, अली पुत्र गुलाम हुसैन गांव जुरी चरड़ा जिला चंबा, वहीं घायल की पहचान सुरूमु पुत्र हसन दीन निवासी जुरी डाकघर चरड़ा  जिला चंबा के रूप में हुई है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा अ​भिषेक यादव ने की हुई है । 

 

 

विज्ञापन