Chamba News || बचपन के सहपाठी की सड़क हादसे में हुई मौत, भाजपा विधायक डॉ जनक राज ने जताया दु:ख
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News || Dr. Janak Raj | BJP MLA from Bharmour | Vidhansabha || जहां पूरा देश सोमवार से क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने जा रहा है। वहीं जिला लाहौल स्पीति में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांगी घाटी के दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हुआ है। हादसे में एक टीजीटी की मौत पर भरमौर अपनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज द्वारा दुख व्यक्त करते हुए शोक ग्रस्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हुई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मृत्यु के परिजनों को इस आसानी से पीड़ा को सहन की शक्ति देने की प्रार्थना की हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी के धरवास निवासी टीजीटी राकेश कुमार अपने परविर से मिलने के लिए अपने रिश्तेदार की गाड़ी में सवार होकर धर्मशाला जा रहा था। लेकिन उसे क्या पता कि लाहुल के जालहमा में उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। जालना में हुए रविवार को सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई है ।राकेश कुमार भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज के बचपन स्कूल सहपाठी थे। वहीं दूसरी और कुफा पंचायत के सेरी भटवार के एक नेवी जवान व उसकी मां की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर गूंज उठी है। अब परिवार का इकलौता लड़का शेष बचा हुआ है। जोकि धर्मशाला में अपनी मां और बड़े भाई का इंतजार कर रहा था।
आज लाहौल के जाहलमा में पांगी घाटी की गाड़ी संख्याHP 45 A 0202 के दुर्घटना का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ।इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है।जिसमें राकेश,रोहित व उनकी माता चंद्रो के मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राकेश जी हमारे बचपन के सहपाठी रहें हैं।मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मृतकों के परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।ॐ शांति
विज्ञापन