Chamba Pangi News || पांगी में जंगली लहसुन के साथ 14 लोग रंग हाथ हुए गिरफ्तार
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी । पांगी के जंगलों से अवैध रूप से जंगली लहसुन नामक जड़ी बूटी को निकालकर चीन में सप्लाई करने वाले दो दर्जन लोगों को वन विभाग ने दबोचा है। इन लोगों से विभाग ने छह किलो जंगली लहसुन भी पकड़ी है। ये लोग बिंद्राबणी जंगल की उंची धारों में इन जड़ी बूटियों को निकाल रहे थे। जिनकी भनक लगते ही वन विभाग की टीम वन खंड अधिकारी किलाड़ संजीव कुमार की अगुवाई धारों में पहुंच गई। उन्होंने दो दर्जन लोगों को वहां पर जड़ी बूटी निकालते हुए पकड़ा। इन लाेगों के पास जंगल से इस जड़ी बूटी को निकालने के लिए किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था। 14 लोगों के वन विभाग ने पर्चे काट दिए हैं। अन्य लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। ये लोग जंगलो में टेंट लगाकर अवैध रूप से जड़ी बूटी निकालने का कार्य कर रहे थे।
हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी चुराह विधानसभा से संबंधित हैं। जोकि धारों के रास्ते चुराह से पांगी तक पहुंच गए। यदि वन विभाग की टीम को उनकी भनक न लगती तो कुछ दिनों में उन्होंने जड़ी बूटी को लेकर धारों के रास्ते चुराह भी वापस लौट जाना था। पकड़ी गई जंगली लहसुन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि इस जड़ी बूटी को कानूनी तौर पर बेचने की अनुमति नहीं है। इसके चलते इसका कोई भी सरकारी दाम तय नहीं है। लेकिन चीन के बाजारों में इसकी मुंह मांगी कीमत तस्करों को दी जाती है। क्योंकि इस जड़ी बूटी से चीन के लोग कई प्रकार की देसी दवाएं बनाते हैं। इसलिए इन जड़ी बूटियों को पाने के लिए चीन के लोग हिमाचल के तस्करों को मुंह मांगी कीमत दे देते हैं। पैसों के लालच में आकर लोग जंगलाे में जाकर अवैध रूप से जड़ी बूटियों को निकालकर सप्लाई करते हैं।
इनसेट
चंबा के जंगलों से मेपल, भोज पत्र और वन्य जीवों के अवशेषों की तस्करी के सबूत भी विभाग को मिल चुके हैं। इन मामलों में विभाग ने आरोपियों को पकड़ा भी है। ऐसे में अब जंगली जड़ी बूटियों की तस्करी का मामला भी विभाग ने उजागर किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में वन खंड अधिकारी संजीव कुमार, वन खंड अधिकारी कमला कुमारी, वन रक्षक राकेश कुमार, केवल, लक्ष्य व मुकुल सहित अन्य शामिल रहे। जिन्होंने जंगल में जाकर इन जड़ी बूटी चोरों को दबोचा। वन मंडल अधिकारी पांगी डीएस डढ़वाल ने बताया कि पांगी के जंगल में अवैध रूप से जड़ी बूटी निकाल रहे दो दर्जन लोगों को पकड़ा है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
प्रवीण कुमार
विज्ञापन