Chamba Pangi News || पांगी में HRTC बस सेवा बंद होने से टैक्सी चालकों की मनमानी और ओवर लोडिंग जारी, कैंपर में भरी जा रही सवारियां, VIDEO
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के कारण एचआरटीसी सेवाएं बंद होने के कारण एक बार फिर टैक्सी चालकों व निजी वाहनों में ओवरलोडिंग की जा रही है। मालवाहकों से प्रतिबंध के बावजूद भी बोलेरो कैंपर में सीटे लगाकर सवारियां ढोई जा रही है। पांगी घाटी के विभिन्न रूटों से लगातार निजी वाहन चालक ओवरलोडिंग कर रहे है। जिससे हादसों के न्योते मिल रहे है। पांगी घाटी की तंग सड़कों पर ओवरलोडिंग करना लोगों की जान जोखिम में डालना है। पांगी घाटी के सुराल किलाड़ रूट पर लगातार ओवरलोडिंग की जा रही है।
बड़ी हैरानी की बात है कि टैक्सी चालकों के आलावा अब बोलेरो कैंपर में भी सीटें लगाकर सवारियां ढोई जा रही है। इसके बारे में पांगी प्रशासन को कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो पांगी घाटी में एचआरटीसी बसें बंद होने के बाद निजी वाहन चालकों की मनमानी शुरू हो जाती है। जहां ज्यादा पैसे कमाने की आड़ में जिस टैक्सी में 10 सवारियों समेत एक चालक की अनुमति दी गई है। लेकिन मुनाफे की चक्कर में चालक 15 से 16 सवारियां भर रहा है। ऐसे में पांगी के तंग व बर्फीली सड़कों पर हादसा होने में देरी नहीं होती है।
Chamba Pangi News || लोगों की जान से खिलवाड़ , पांगी में HRTC बस सेवा बंद होने से टैक्सी चालकों की मनमानी और ओवर लोडिंग जारी, कैंपर में भरी जा रही सवारियां pic.twitter.com/ZEPoMINYVe
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) February 16, 2024
सर्दियों के सीजन में टैक्सी व निजी वाहन चालकों को चांदी कट रही है। सर्दियों के इस सीजन में जहां एचआरटीसी सेवाएं बंद हाेने के कारण वाहनों का टोटा है। टैक्सियों में क्षमता से ज्यादा संख्या में सवारियां बैठाई जाती हैं। इससे दिक्कत हो रही हैं। हादसे का भी डर बना हुआ है। मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पांगी प्रशासन की मांग की है कि इस मामले में उचित कर्रवही की जाए। मुख्यालय किलाड़ के लिए विभिन्न रूटों से आने वाली टैक्सियों की चेकिंग के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
विज्ञापन