Agniveer Recruitment || दूसरे चरण की भर्ती अब इस तारीख से होगी शुरू, तिथि में बदलाव
न्यूज हाइलाइट्स
Agniveer Recruitment || अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए कांगड़ा और चंबा (Kangra and Chamba)के चयनित उम्मीदवारों (candidates)की दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया की तिथि में बदलाव हुआ है। इस बात की जानकारी सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर (Army Recruitment Office Palampur)के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (Director Colonel Manish Sharma)ने दी है।
27 जून से 8 जुलाई तक की तिथि निर्धारित
अब अग्निवीर भर्ती (Agneepath Scheme) के दूसरे चरण की प्रक्रिया (second stage process)के लिए 27 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। पहले ये प्रक्रिया 28 जून को शुरू होगी थी। भर्ती निदेशक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक(administrative) गतिविधि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता (State Athletics Competition)का कार्यक्रम निर्धारित होने की वजह से भर्ती तिथि पुनर्निर्धारित की गई है। वहीं, भर्ती स्थल वही रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
27 जून से यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला (Youth Service Himachal Pradesh Sports Synthetic Track Dharamshala)में ही अग्निवीर (Agniveer ) भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया (second stage process)शुरू की जाएगी।भर्ती निदेशक (Director)ने यह भी बताया कि प्रथम चरण में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6246, अग्निवीर (Agniveer ) तकनीकी के 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक/ स्टोर कीपर तकनीकी के 129, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास के 35 और अग्निवीर(Agniveer ) ट्रेड्समैन 8वीं पास के 6 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है
विज्ञापन